पूज्य गुरुदेवश्री के जन्म जयंति के मांगलिक अवसर पर श्री गुरु-कहान कला संग्रहालय प्रस्तुत करने जा रहा है... "गुरु कहान आर्ट म्युझियम ओडियो गाईड मोबाईल ऎप" जिस एप से मोबाईल युझर कोई भी जगह से इस एप के माध्यम से गुरु-कहान कला संग्रहालय के पेइंटिंग्स को देख एवं सुन सकता है, और उस संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है।