Title
UTTAM KSHAMA DHARMA: Supreme Forbearance: Winning over the enemy - hate is supreme forbearance. In forbearance lies the best protection of our life, wealth, success and religion. Vows, conduct, renunciation and truth are also protected by forbearance. Being merciful is the best way of avoiding the darkness of despair. All disorders and vengeance are best defended by clemency. Hate only consumes those who harbor it. Anger only produces harmful thoughts which turn self destructive. In his mad quest to hurt others, angry person shows no pity. He hurts his loved ones too. The angry man is a candidate for hell. Therefore, if you desire the virtue of dispassion, never give in to anger.
उत्तम क्षमा धर्म : क्रोध बैरी का जीतना वही उत्तम क्षमा है। जो क्षमा है वह अपने ही प्राणों की रक्षा है, धन की रक्षा है, यश की रक्षा है, धर्म की रक्षा है। व्रत, शील,संयम, सत्य की रक्षा एक क्षमा से ही होती है। कलह के घोर दुखों से अपनी रक्षा एक क्षमा ही करती है। समस्त उपद्रव तथा बैर से क्षमा ही रक्षा करती है। क्रोधी अपने ही प्राणों का नाश करता है। क्रोध से प्रचण्ड रौद्रध्यान प्रकट होता है। क्रोधी एक क्षणमात्र में आत्म-घात करके मर जाता है। क्रोधी में अन्य को मारने की दया नहीं होती है। वह अपने प्रियजनों को भी एक क्षणमात्र में मार डालता है। क्रोधी घोर नरक का पात्र है, अतः यदि तुम वीतराग धर्म को चाहते हो तो कभी क्रोध भाव को प्राप्त नहीं होना।
Series
Category
Medium
Size
Orientation
Artist
Completion Year
Bol