Title
तालाब की ऊपरी सतह बाहर से एक-सी लगती है, परन्तु भीतर उतरकर उसकी गहराई का माप करने पर किनारे और मध्य की गहराई में कितना अन्तर है वह ज्ञात होता है; उसीप्रकार ज्ञानी और अज्ञानी के वचन ऊपर-ऊपर से देखने में समान लगते हैं, किन्तु अन्तर का गम्भीर रहस्य देखने पर उनके आशय में कितना अन्तर है वह समझ में आता है ॥७०॥
Series
Category
Medium
Size
Orientation
Artist
Completion Year
Bol